नई दिल्ली, कांग्रेस ने अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने के प्रयास की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसी एकता लोकतंत्र के लिए अच्छी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि संप्रग शासनकाल के दौरान विपक्ष में रहते समय भाजपा ने भी ऐसा ही प्रयास किया था।
द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि के 94वें जन्मदिन के अवसर पर चेन्नई में शनिवार को एक समारोह में उपस्थित गांधी ने कहा था कि विपक्ष एकजुट होकर विविधता को मानने वाले देश में एक विचार पर जोर देने वाले भाजपा और आरएसएस के प्रयासों के खिलाफ संघर्ष करके उन्हें पराजित करेगा।