विपक्ष हारने लगता है, तब लगाता है चुनाव आयोग पर आरोप : अपर्णा यादव

इटावा, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बुधवार को कहा कि विपक्ष जब हारने लगता है तब वह चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगाता है।
इटावा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने लखनऊ से आई अपर्णा यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में मतदाता सूची में हो रहे संशोधन के मामले में विपक्ष की ओर से आवाज उठाई जा रही है। जब वे चुनाव में हारने लगते हैं , तब चुनाव आयोग पर आरोप लगाने लगते हैं । मतदाता सूची में संशोधन का काम सही तरीके से किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की ही जीत होगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था वह सभी की पसंद बन गया है और लोग भाजपा के कार्यों को पसंद कर रहे है। बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा गठबंधन एक बार फिर चुनाव जीतकर सरकार बनाएगा।
अपर्णा यादव ने यहां पौधारोपण अभियान में सिंदूर का पौधा लगाया और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को नमन करने के लिए उन्होंने सिंदूर का पौधा लगाया है इसके साथ ही आज ही उनकी सासू मां की पुण्यतिथि भी है इसलिए उन्होंने यह पौधा अपनी सासू मां को भी समर्पित किया है।
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों के लगातार सरकार पर वोटरों के नाम छिड़ी जंग को अपर्णा यादव ने कहा हमारी सरकार का एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास और इसी के तहत हमारी डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। विपक्ष का काम सत्ता में मौजूद सरकार पर निशाना साधना है तो वह यह काम कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता हमारी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने इटावा के बहुचर्चित कथावाचक अपमान कांड पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस इलाके में यादव बाहुल्य हो उस इलाके में यादव कथा वाचकों का अपमान अपने आप में संदेह प्रकट कर रहा है,ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह विपक्ष की साजिश हों सकती है इसकी जांच की बड़ी जरूरत है।