लखनऊ,उत्तर प्रदेश की राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक जयपुर से आ रहे इंडिगो के विमान से अचानक एक चिड़िया टकरा गई. गनीमत रही कि पायलट विमान को सुरक्षित उतारने में कामयाब रहा. विमान में लखनऊ व बेंगलुरु के 138 यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते लखनऊ से बेंगलुरु की उड़ान को टाल दिया गया.
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक इंडिगो की 6E-454 फ्लाइट शनिवार शाम को जयपुर से उड़ान भरकर लखनऊ आ रही थी. विमान से चिड़िया कहां पर टकराई, इसका सही पता नही चल सका. माना जा रहा है कि चिड़िया अमौसी एयरपोर्ट के आसपास ही टकराई है. बताया जा रहा है कि विमान लैंडिंग की तैयारी में था तब पायलट ने कुछ टकराने की आवाज सुनी. पायलट को इसका आभास हुआ तो उसने इसकी जानकारी एयरपोर्ट अफसरों को दी.
चिड़िया टकराने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. इसके कारण विमान बेंगलुरु नहीं जा सका. यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया है. गौरतलब है कि एयरपोर्ट के पास स्थित मीट की दुकानों के कारण यहां चील-कौए और अन्य पक्षी मंडराते रहते हैं. जिला प्रशासन कई बार इन दुकानों को हटाने का आदेश दे चुका है.