विमान हादसे में हुई दो की मौत, एक घायल

वाशिंगटन, अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के फोर्ट लॉडरडेल में एक छोटा विमान एक इमारत से टकराने पर क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

स्थानीय मीडिया ने फोर्ट लॉडरडेल अग्निशमन बचाव बटालियन के प्रमुख स्टीफन गॉलन का हवाला देते हुए कहा कि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के थेरेपी केंद्र से विमान टकराने से पायलट और यात्री की मौत हो गई।  गॉलन ने बताया कि फोर्ट लॉडरडेल कार्यकारी हवाई अड्डे के पास स्थित केंद्र को संरचनात्मक क्षति हुई और आग लग गई।

इमारत के भीतर पांच बच्चे और आठ वयस्क थे। केंद्र के अध्यापक को बच्चों को इमारत से बचाने के कारण हल्की चोंटें आईं हैं। मियामी हेराल्ड की खबर के मुताबिक, विमान अपराह्न 1:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इमारत पर आग लग गई जिसे दो बजे तक नियंत्रित कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button