Breaking News

वियतनाम में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग टूर्नामेंट का आगाज 2 सितम्बर से

 

हो ची मिन्ह, वियतनाम में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिंग टूर्नामेंट का आगाज दो सितम्बर से हो रहा है। यह साइकिल रेस वियतनाम के 14 शहरों और प्रांतों से होकर गुजरेगी, जिसका समापन 17 सितम्बर को होगा। वियतनाम साइकिलिंग संघ ने  इसकी जानकारी दी।

वियतनाम और अन्य देशों तथा क्षेत्रों से 12 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। वे सभी हनोई से हो ची मिन्ह तक 1,800 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि कुल एक अरब वियतनाम डोंग रखी गई है।