मुंबई, आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि भारतीय जमीन पर सीरीज उनकी टीम के लिए निश्चित ही एक मुश्किल दौरा है और मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली तथा अनुभवी आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़ी चुनौती होंगे जिन्हें रोकने के लिये वे अलग योजना बनाकर आये हैं। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्टों की सीरीज होनी है जिसके लिए सोमवार को टीम भारत पहुंच गयी।
यहां अपने संवाददाता सम्मेलन में मेहमान टीम के कप्तान और कोच डैरेन लेहमैन ने माना कि यह सीरीज उनकी टीम के लिए चुनौती की तरह होगी लेकिन वे भी तैयारी के साथ पहुंचे हैं। स्मिथ ने कहा हम इस दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हमारे लिये यह चुनौतीपूर्ण दौरा होगा। भारत दुनिया की नंबर वन टीम है। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारी पूरी की है और हम उम्मीद करते हैं कि सफलता हासिल करेंगे।
उन्होंने साथ ही माना कि नंबर वन गेंदबाज और स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सफलता और विराट को उनके गेंदबाज का काबू करना इस सीरीज का परिणाम तय करेगा। कप्तान ने कहा हम विराट के खिलाफ गेम प्लान बना रहे हैं। मैं आपको इस बारे में नहीं बताऊंगा। लेकिन यह सच है कि वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और पिछली चार सीरीज में चार शतक बना चुके हैं। वह भारत के मुख्य खिलाड़ी हैं और हमारे लिये चुनौती होंगे।