विराट की ब्रांड वैल्यू 600 करोड़ के पार

virat-kohli-batनई दिल्ली,  भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली क्रिकेट के मैदान के अलावा ब्रांड में भी सातवें आसमान पर हैं और अब उनकी ब्रांड वैल्यू लगभग छह सौ करोड़ के पार पहुंच गई हैं। विराट की ब्रांड वैल्यू की कीमत अंतरराष्ट्रीय संस्था डफ एंड फेल्प्स ने आंकी है। इसके अनुसार भारतीय कप्तान विराट की ब्रांड वैल्यू 92 मिलियन डॉलर यानि के लगभग 617 करोड़ रूपये आंकी गई हैं और वह अब बालीवुड स्टार और किंग खान शाहरूख खान के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

28 वर्षीय विराट मौजूदा समय में तीनों प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसकी बदौलत इस बार उनके ब्रांड वैल्यू में 20 से 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में भारतीय रन मशीन विराट 20 से अधिक ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं। विराट पिछले कुछ समय से तेजी से रन बन रहा हैं और वह लगातार चार सीरीज में चार दोहरा शतक लगा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button