Breaking News

विराट कोहली के लिए गर्व का एक और मौका, मैक्ग्रा की ड्रीम टीम के कप्तान बने

viratसिडनी, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने  भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना। 12 सदस्यीय इस टीम में भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन को भी जगह दी गई है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ व मिशेल स्टार्क, इंग्लैंड के जो रूट, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड व विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, पाकिस्तान के यासिर शाह और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को भी शामिल किया गया है।

मालूम हो कि कोहली को हाल ही में आइसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना गया था। कोहली पूरे साल शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने खेल के हर प्रारूप में रन बनाए हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने इस साल 12 टेस्ट मैच खेले जिनमें से नौ में जीत हासिल की, जबकि तीन ड्रॉ रहे। कोहली ने इस साल टेस्ट में 1,215 रन बनाए, जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इन चार शतकों में से वह तीन को दोहरे शतक में बदलने में कामयाब रहे। वहीं, अश्विन ने इस साल भारत की जीत में बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई। वह इस साल 12 टेस्ट मैचों में 72 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को मैक्ग्रा के हवाले से कहा गया, मैंने इस टीम का चयन सिर्फ आंकड़ों के आधार पर नहीं किया है। आंकड़े जरूरी हैं, लेकिन यह आपके व्यवहार पर बहुत हद तक निर्भर करता है। आप किस तरह खुद को मैच में बनाए रखते हैं और इसका मैच पर कितना प्रभाव पड़ता है, यह बात मायने रखती है। मेरे लिए आंकड़ों से ज्यादा यह बात मायने रखती है। लेकिन, आपके पास दोनों चीजें हैं तो आपके पास पूर्ण खिलाड़ी हैं, पूर्ण टीम है और मैं इस टीम के साथ खुश हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *