नार्थ साउंड (एंटीगा), भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं और उन्होंने अंतिम एकादश में कुछ बदलाव के संकेत दिए जिससे कि उन खिलाड़ियों को मौका मिले जो वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में अब तक नहीं खेले हैं। रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी को अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। कोहली ने कहा, हम निश्चित तौर पर इस पर गौर करेंगे।
हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें पिछले कुछ समय से खेलने का मौका नहीं मिला है। भारतीय कप्तान तीसरे वनडे में टास जीतकर खुश दिखे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआत में कुछ नमी थी, टास जीतना अच्छा रहा और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। अच्छे बल्लेबाजी प्रयास से हम 250 रन तक पहुंचे। कोहली ने मैच के बाद कहा, दूसरी पारी में विकेट कहीं बेहतर खेला। गेंदबाजों ने दबाव बनाया और सही समय पर विकेट चटकाए।