विराट कोहली ने चीकू’ को लिखा इमोशनल लेटर….

नयी दिल्ली,  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली मंगलवार को 31 बरस के हो गये। इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से ढेरों बधाई संदेश मिले लेकिन इसमें सबसे खास विराट का खुद को लिखा पत्र रहा जो उनकी भावनाओं और शख्सियत का आयना कहा जा सकता है।

भारतीय कप्तान ने अपने 15 बरस पीछे जाते हुये 15 वर्षीय विराट के नाम यह पत्र लिखा जो अभी सफलता और सुर्खियों से बहुत दूर है। सोशल साइट पर विराट ने इस पत्र काे साझा किया जिससे साफ झलक मिली कि वह इस अपार सफलता के बीच किस कदर अपने पुराने पलों और परिवार के साथ बिताये समय को याद करते हैं।

Related Articles

Back to top button