Breaking News

विराट कोहली ने जड़ा 26वां टेस्ट शतक, भारत बड़े स्कोर की तरफ

पुणे, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ दिया जिसकी बदौलत भारत पहली पारी में बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो गया।

विराट 176 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 104 रन पर खेल रहे हैं। विराट की इस शतकीय पारी के दमपर भारत का स्कोर लंच तक तीन विकेट पर 356 रन हो गया है। विराट के साथ इस समय क्रीज पर अजिंक्या रहाणे हैं जिन्होंने अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक जड़ दिया है और वह आठ चौके की मदद से 58 रन पर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकट के लिए 158 रनों की अविजित साझेदारी हुई है।

विराट के इस शतक के साथ ही उन्होंने कप्तान के रुप में टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रुप से दूसरे नंबर आ गए। स्मिथ ने कप्तान रहते 25 टेस्ट शतक लगाए हैं और वह इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं।

विराट ने हालांकि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर एलन बोर्डर, स्टीव वॉ और विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने कप्तान रहते 15 टेस्ट शतक जड़े हैं।