विराट कोहली ने धुल और अंडर-19 विश्व कप टीम को दी शुभकामनाएं

एंटीगुआ, भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश धुल ने कहा है कि विराट कोहली, जिनकी कप्तानी में 2008 में भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता था, ने उनकी टीम को शुभकामनाएं भेजी हैं और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले उनका मनोबल बढ़ाया है।

धुल ने मैच से पहले मीडिया के साथ बातचीत में कहा, “ विराट कोहली ने हमें शुभकामनाएं दी हैं, क्योंकि टीम अच्छा कर रही है। उनके शब्दों से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। जब एक सीनियर खिलाड़ी टीम की प्रशंसा करता है तो टीम का मनोबल बढ़ जाता है। उन्होंने हमसे कुछ बुनियादी चीजों के बारे में बात की, जैसे कि सामान्य क्रिकेट कैसे खेलना है और अपने गेम प्लान पर कैसे टिके रहना है। उनके साथ बातचीत करके अच्छा लगा। ”

विराट ने भी इस संबंध में एक ट्वीट में कहा, “ विश्व कप फाइनल के लिए हमारे अंडर-19 लड़कों को शुभकामनाएं। ”
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम जब टॉम प्रेस्ट के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य पांचवां विश्व कप खिताब अपने नाम करना होगा। इससे पहले भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीता है।

Related Articles

Back to top button