लीड्स, श्रीलंका को विश्वकप में ग्रुप चरण के अपने आखिरी मुकाबले में सात विकेट से हराने और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं तथा उन्हें अपनी इस टीम पर गर्व है।
भारत का अब सेमीफाइनल में मुकाबला चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से नौ जुलाई को मैनचेस्टर में होगा। मैच के बाद विराट ने कहा, “हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो मैंने उम्मीद नहीं की थी कि हम शीर्ष स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जाएंगे लेकिन टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन और मेहनत के कारण यह संभव हो सका है। वाकई मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। भारत के लिए खेलना हम सभी के लिए बेहद सम्मान की बात है।”
कप्तान ने कहा, “आगे के मुकाबलों के लिए टीम तैयार है लेकिन हम हमेशा एक पहलू को लेकर नहीं चल सकते हैं। मेरे ख्याल से टीम बदलाव के लिए तैयार है और ज्यादा मौके मिलने से वह अपने खेल को नए आयाम दे सकते हैं। मैच में पिच का अहम रोल होता है तो हमें इसके हिसाब से एक संतुलित टीम रखनी होगी और जो भी संयोजन हालात के हिसाब से फिट बैठेगा हम उसके साथ आगे बढ़ेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम मैच में काफी आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं। हम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी दोनों में से कुछ भी करते हैं तो उसमें हम हालात को देखते हुए टीम में तालमेल रखते हैं और इसके हिसाब से हम जहां खड़े हैं मैं उससे खुश हूं।”