विराट कोहली ने सपरिवार रामलला विराजमान के किये दर्शन

अयोध्या, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में मत्था टेकने के बाद आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन किये।
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जा कर मत्था टेका। इसके बाद हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी एवं संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास से मुलाकात की।
हनुमानगढ़ी मंदिर के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने कोहली एवं अनुष्का को दर्शन कराये। अयोध्या पहुंचने पर भारतीय क्रिकेटर और फिल्म अभिनेत्री ने मीडिया से दूरी बनाये रखी।