Breaking News

विराट कोहली बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा

दुबई, भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़कर फिर से दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं।विराट बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टेस्ट बल्लेबाजों में नंबर एक स्थान पर काबिज हो गए हैं।

विराट ने कोलकाता में बंगलादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट में शानदार 136 रन बनाये थे। उनके 928 अंक हो गए हैं और वह स्मिथ से पांच अंक आगे हो गए हैं। स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 36 रन बनाये थे और वह 931 अंकों से फिसल कर 923 अंकों पर आ गए हैं।स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल एशेज सीरीज में चार टेस्टों में 774 रन बनाकर विराट से नंबर एक स्थान छीन लिया था।

विराट को 2019 में अब कोई टेस्ट नहीं खेलना है जिससे स्मिथ के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज में नंबर एक स्थान फिर से वापिस हासिल करने का मौका रहेगा। विराट ने 84 टेस्टों में 27 शतकों की मदद से 7202 रन और स्मिथ ने 70 टेस्टों में 26 शतकों की मदद से 7013 रन बनाये हैं।