Breaking News

विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर मिला लटका

बांदा, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में रविवार को शादी के 04 वर्ष बाद एक विवाहिता का शव फंदे में लटका बरामद किया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राजवीर सिंह ने बताया कि चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के टिटिहरा गांव की 27 वर्षीया चुन्नी देवी की शादी लगभग 4 वर्ष पूर्व बबेरू थाना क्षेत्र के बेर्राव गांव निवासी रमेश के पुत्र देव कुमार के साथ हुई थी। ससुराली जनों द्वारा बीती रात्रि चुन्नी देवी द्वारा घर के छज्जे में नायलॉन की रस्सी में लटक कर फांसी लगाई जाने की सूचना पर आज तत्काल मौका मुआयना कर शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के कारण का पता नहीं चल सका पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मायके पक्ष को देकर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।