जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के गौराबादशाहपुर इलाके के बंजारेपुर गांव में रविवार की रात्रि में एक नवविवाहित महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज यहां कहा कि वाराणसी की रहने वाली सुलेखा मौर्या की शादी बंजारेपुर गांव के रहने वाले सचिन मौर्य से लगभग आठ माह पूर्व हुई थी । रविवार की देर रात सचिन के परिजन जब कमरे में आये तो सुलेखा का शव रस्सी के सहारे कमरे में लटकता मिला।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टर्माम के लिये भेज दिया है ।पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दे दी है।