विवेक ओबेराय को लेकर फिल्म बनायेंगे रेमो डिसूजा

मुंबई,  बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रेमो डिसूजा, विवेक ओबेराय को लेकर फिल्म बना सकते हैं। रेमो डिसूजा ने सलमान खान को लेकर एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान प्रोफेशनल डांसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक 13 वर्षीय बच्ची का पिता है।

अब चर्चा हो रही है कि रेमो डिसूजा, विवेक ओबेराय को लेकर भी फिल्म बनाने जा रहे हैं। विवेक ओबेरॉय को लेकर हाल ही में खबर आई थी की वो अब फिल्मों में जबर्दस्त खलनायक बनकर वापसी करने को तैयार हैं लेकिन अभिनय के अलावा विवेक इन दिनों सोशल वर्क में ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आते हैं।

विवेक यह सुनिश्चित करना चाहते है की उनके इस आवास योजना में सबका सहयोग मिले इसीलिए उन्होंने क्रिकेटर सुरेश रैना से हाथ मिलाया है ताकि वे इस योजना से जुड़कर लोगों के लिए क्रिकेट आकदमी बना सकें। इसके अलावा एक डांस अकादमी के लिए नृत्य निर्देशक रेमो डिसूजा से भी विवेक ने हाथ मिलाया था तो संगीतकार सुरेश वाडकर के साथ मिलकर विवेक एक म्यूजिक अकादमी खोलने का विचार बना चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button