लखनऊ,। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के इण्टर पास लोहार, बढ़ई के युवाओं को आईटीआई का प्रमाण-पत्र अभी तक नहीं दिया गया है, जबकि राज्य सरकार ने उन्हें कुशल करीगर होने के कारण आईटीआई का प्रमाण-पत्र देने सम्बन्धी शासनादेश भी जारी कर दिया है। अध्यक्ष ने निदेशक से इस सम्बन्ध में जानकारी चाही, जिसका कोई समुचित जवाब निदेशक स्तर से नहीं दिया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। निदेशक ने प्रमाण-पत्र जारी न करने के सम्बन्ध में बताया कि इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार के श्रम मंत्रालय को पत्र भेजा गया है जिस पर श्रम मंत्रालय ने सम्पूर्ण औपचारिकता पूरी करने के लिए 45 दिन का समय मांगा है। निदेशक ने यह भी अवगत कराया कि पिछड़े वर्गों के छात्रों को सिविल सेवा के प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग संस्थान खोलने एवं छात्रावासों की व्यवस्था हेतु 01 सप्ताह के अन्दर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा।