विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु ने चश्मे में छिपे कैमरे से खींची फोटो, पूछताछ के बाद छोड़ा गया

वाराणसी, श्री काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर परिसर में मंगलवार को एक श्रद्धालु को चश्मे में छिपे कैमरे से फोटो खींचते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा। सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी पूछताछ के बाद श्रद्धालु को छोड़ दिया। मंदिर परिसर में बिना अनुमति के फोटोग्राफी करना प्रतिबंधित है।
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के हैदराबाद निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेनडापुडी राजू अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आए थे। वे अपनी मां बड़ालक्ष्मी, पत्नी मैत्री और मामा रवि के साथ मंदिर में थे। मां की फोटो खींचते समय सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार, श्रद्धालु से पूछताछ कर सभी आवश्यक जानकारी एकत्र की गई। उसे मंदिर परिसर में फोटो और वीडियो लेने की मनाही की जानकारी नहीं थी। जांच में किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला। पूछताछ और आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद श्रद्धालु को छोड़ दिया गया।