लंदन, विश्व कप के टिकटों की दूसरे दौर की बिक्री शुरू हो गई है और सभी टीमों तथा सभी स्थानों पर होने वाले मैचों के टिकट उपलब्ध होंगे ।टिकट आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर सुबह दस बजे से ‘पहले आये पहले पायें’ के आधार पर उपलब्ध हैं ।
आयोजकों ने बताया , टूर्नामेंट के टिकटों को लेकर इतना उत्साह है कि आठ लाख टिकटों के लिये छह उपमहाद्वीपों के 148 देशों से 30 लाख से अधिक आवेदन मिल चुके हैं । मेडागास्कर और मैक्सिको से भी टिकट खरीदे गए हैं ।’’
क्रिकेटप्रेमियों से सिर्फ आधिकारिक विक्रेताओं से ही टिकट खरीदने को कहा गया है । टिकटों की अवैध पुनर्बिक्री पर आयोजन समिति लगातार नजर बनाये हुए हैं ।