विश्व कप टीम से बाहर रखे जाने पर पूनम राउत ने जताई निराशा

नयी दिल्ली, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज पूनम राउत ने न्यूजीलैंड में चार अप्रैल से होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप टीम से बाहर रखे जाने पर निराशा जताई है।
पूनम ने एक बयान में कहा, “ अनुभवी बल्लेबाजों में से एक होने और भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में मैं विश्व कप टीम का हिस्सा न होने से बेहद निराश हूं। 2021 में मैंने छह वनडे मैचों में 73.75 के औसत से 295 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से लगातार बाहर रहना बहुत निराशाजनक है। खैर मैं उन सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं जो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ”
उल्लेखनीय है कि 32 वर्षीय पूनम ने 2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से भारत के लिए 73 वनडे और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3018 रन बनाए हैं।