मुंबई, ओमान क्रिकेट ने आगामी टी-20 विश्व कप से पहले मुंबई की टीम को पांच या छह टी-20 मैच खेलने के लिए ओमान आमंत्रित किया है। ओमान क्रिकेट (ओसी) के प्रमुख पंकज खिमजी की ओर से यह व्यवस्था मुख्य रूप से ओमान की राष्ट्रीय टीम को कुछ अभ्यास मैच प्रदान करने के लिए की जाएगी, जो अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप में भाग लेगी।
समझा जाता है कि ओमान क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दलीप मेंडिस ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सचिव संजय नाइक को आमंत्रण भेजा है और यह भी सामने आया है कि एमसीए ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है, जिसकी पुष्टि श्रीलंका के पूर्व कप्तान मेंडिस ने की। उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम ओमान की यात्रा करेगी और इस पर काम किया जा रहा है। दौरे की पुष्टि करने वाले एमसीए अधिकारियों ने कहा है कि चयनकर्ताओं द्वारा कोच अमोल मजूमदार से सलाह लेने के बाद ओमान दौरे के लिए मुंबई टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मुंबई टीम के चयनकर्ता गुलाम पारकर ने हाल ही में मुंबई लौटने से पहले लंबे समय तक ओमान में काम किया था।
उल्लेखनीय है कि मुंबई की टीम 19 अगस्त को ओमान के मस्कट के लिए रवाना होगी। इस व्यवस्था को दोनों पक्षों के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा है। जहां ओमान की टीम को टी-20 विश्व कप से पहले कुछ गुणवत्तापूर्ण अभ्यास मिलेंगे तो वहीं मुंबई की टीम को भारतीय घरेलू सत्र की शुरुआत से पहले एक राष्ट्रीय टीम के साथ खेलने का मौका मिलेगा। ओमान ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वह विश्व कप के पहले दौर के छह मैचों की मेजबानी भी करेगा।
मुंबई ने पिछले साल पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट जीता था, लेकिन मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। शॉ फिलहाल इंग्लैंड में हैं और ऐसे में मुंबई को नए कप्तान की तलाश करनी होगी। इस बीच जानकारी आई है कि श्रेयस अय्यर, जो कंधे की सर्जरी से उबर चुके हैं, आईपीएल की तैयारी के लिए दिल्ली की टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात में होंगे।