रियो डी जनेरियो, ब्राजील और रूस अगले साल आयोजित होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट से पहले दोस्ताना मैच खेल सकते हैं। रूस फुटबाल जगत के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार पत्र फोल्हा डे एस. पाउलो से मिली जानकारी के तहत रूस फुटबाल संघ के अध्यक्ष विताली मुतको का कहना है कि इस दोस्ताना मैच के लिए ब्राजील फुटबाल संघ से बातचीत जारी हैं।
मुतको ने कहा, हम चाहते हैं कि यह मैच हो और ब्राजील की भी यहीं इच्छा है। इसलिए, इस मैच का आयोजन होना संभव है। हालांकि, मैं अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। हम इस बारे में बात कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच का आयोजन इस साल नवम्बर या अगले साल मार्च में होगा। रूस की राष्ट्रीय टीम के कोच स्तानिस्लाव चेर्केसोव ने कहा कि वह पांच बार विश्व विजेता रह चुकी टीम के खिलाफ मैच खेलना चाहेंगे।