विश्व के प्रमुख नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों ने पहलगाम हमले पर व्यक्त किया शोक

नयी दिल्ली, विश्व के कई प्रमुख नेताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात कर या संदेश के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में लोगों के मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा की और गहरा शोक व्यक्त किया।

जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला (द्वितीय) ने श्री मोदी को फोन किया और इस भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा,“आतंकवाद को उसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में खारिज किया जाना चाहिए और इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता।”

प्रधानमंत्री ने शाह अब्दुल्ला को उनके एकजुटता के संदेश के लिए धन्यवाद दिया और इस जघन्य हमले के पीछे अपराधियों और लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भारत के लोगों की भावनाओं को साझा किया।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने श्री मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने सीमा पार से हुए आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने श्री मोदी को फोन कर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता। दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने सीमा पार आतंकवादी हमले का आकलन साझा किया और भारत के इससे दृढ़ता और निर्णायक तरीके से निपटने का संकल्प दोहराया।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में छुट्टियां मना रहे 26 पर्यटकों की आतंकवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button