काहिरा, भारतीय पुरुष राइफल टीम ने रविवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
अर्जुन बबुता, किरण जाधव और रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में चीन को 16-10 से मात दी।
इससे पहले टीम इंडिया क्वालीफिकेशन में 628.5 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि चीन ने 629.4 स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।
दूसरी ओर, एलावेनिल वलारिवन, मेहुली घोष और मेघना सज्जनार की महिला टीम ने कांस्य पदक मैच में जर्मनी को 17-11 से हराकर 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में कांसे का तमगा हासिल किया।
क्वालीफिकेशन में भारतीय महिलाएं 630.0 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि जर्मनी (628.6) चौथे स्थान पर रही थी।