लखनऊ,रूस के उफा में 16 अगस्त से शुरू होने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारी के लिये भारतीय लड़कियां एक अगस्त से लखनऊ में पसीना बहायेंगी।
सोलह से 22 अगस्त के बीच खेली जाने वाली जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिये विभिन्न भार वर्ग में 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनका प्रशिक्षण शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सरोजनीनगर स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में एक से 18 अगस्त के बीच आयोजित किया जायेगा।
केन्द्र के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने गुरूवार को बताया कि तीन प्रशिक्षकों और एक फीजियो की देखरेख में शुरू होने वाले प्रशिक्षण शिविर में 50,53,55,57,59,62,65,68,72 और 76 किग्रा भार वर्ग के लिये खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। खिलाड़ियों में ज्यादातर हरियाणा की लड़कियां शामिल है वहीं दिल्ली,उत्तर प्रदेश और राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी होगा।