मेक्सिको, विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद के सहयोग से अपनी भारतीय समिति के गठन की घोषणा की है।
समिति के गठन का उद्देश्य विकास, प्रगति और समावेश के लिए डब्ल्यूबीसी इंडिया का एक मंच के रूप में इस्तेमाल करते हुए देश भर में आकांक्षी पेशेवर मुक्केबाजों के लिए घरेलू चैंपियनशिप की सफलता का मार्ग प्रदान करना और भारतीय मुक्केबाजों को वैश्विक स्तर पर खेलने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना है। इसके अलावा डब्ल्यूबीसी मुक्केबाजों की सुरक्षा पर जोर देगा और पुरुष और महिला दोनों मुक्केबाजों के लिए रैंकिंग प्रणाली लागू करेगा।
डब्ल्यूबीसी के अध्यक्ष मौरिसियो सुलेमान ने एक बयान में कहा, “ मुझे भारत में मुक्केबाजी के नए क्षितिज का गवाह बनने पर बेहद गर्व है। डब्ल्यूबीसी इस गौरवशाली खेल राष्ट्र की समृद्ध विरासत को मान्यता देता है, जहां हमने पिछले कई वर्षों में डब्ल्यूबीसी और डब्ल्यूबीसी संबद्ध चैंपियनशिप के साथ कई भारतीय मुक्केबाजों को ताज पहनाया है। ”
भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीके मुरलीधरन राजा ने इस बारे में कहा, “ भारतीय मुक्केबाजों ने कड़ी मेहनत की है और हाल के वर्षों में पेशेवर मुक्केबाजी सर्किट पर छाप छोड़ना शुरू कर दिया है। डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियनशिप सही दिशा में निर्णायक कदम साबित होगी। मैं डब्ल्यूबीसी इंडिया के सह-अध्यक्षों केविन नून, ओक्साना सेमेनिशिना और पूरी डब्ल्यूबीसी इंडिया समिति के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि देश में इस खेल को और विकसित किया जा सके। ”