विस्तारा की वेलेंटाइन डे सेल….

नयी दिल्ली,  टाटा समूह तथा सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी विस्तारा ने मंगलवार से दो दिन के वेलेंटाइन डे सेल की घोषणा की है जिसके तहत सभी श्रेणियों में अधिकतम 80 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की गयी है।

एयरलाइंस ने सोमवार को बताया कि सेल के तहत सभी करों एवं शुल्कों सहित इकोनॉमी लाइट श्रेणी में सबसे कम किराया 899 रुपयेए इकोनॉमी स्टैंडर्ड में 1,099 रुपयेए प्रीमियम इकोनॉमी में 1,499 रुपये और बिजनेस श्रेणी में 5,499 रुपये होगा। इसके तहत 27 फरवरी से 18 सितम्बर तक के टिकट बुक कराये जा सकेंगे।

बिजनेस श्रेणी में कम से कम सात दिन बाद की यात्रा के लिए तथा अन्य दोनों श्रेणियों में कम से कम 15 दिन बाद की यात्रा के लिए ही टिकट लिये जा सकेंगे। सबसे कम किराया बागडोगड़ा.गुवाहाटी मार्ग पर होगा।

Related Articles

Back to top button