इंफाल, मणिपुर की राजधानी इंफाल के थंगाल बाजार में मंगलवार सुबह हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कुछ पुलिसकर्मी थंगााल के व्यस्त बाजार इलाके में तैनात थे तभी यह विस्फोट हुआ। सभी घायल पुलिसकर्मियों को राज मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस विस्फोट के कारण पार्किंग में खड़े कई वाहन भी बुरीतरह क्षतिग्रस्त हो गये।घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट के कौन जिम्मेदार है।
पुलिस को संदेह है कि किसी ने अत्याधुनिक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) लगाया होगा जिसके कारण यह विस्फोट हुआ।घायलों में लंगथाबल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लामबान अमरजीत, उप निरीक्षक टी देवन, सहायक उप निरीक्षक एन इबोतोंबा सिंह, एएसआई के बोनेय, एच बोबोय एवं एक नागरिक कृष्णा गुरूंग शामिल हैं।