वीडियो वायरल होने पर कैब चालक गिरफ्तार, 29 हजार का चालान

नोएडा, उत्तर प्रदेश के नोएडा में कैब चालक के मनमानी का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और कैब पर 29 हजार रुपये का चालान कर दिया।
बताया जा रहा है कि नोएडा से दिल्ली जा रहे दंपति ने बुक की थी कैब। दरअसल नोएडा से दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचते ही पुलिस की चेकिंग देख कैब चालक ने तेजी से घुमाई गाड़ी दूसरे सड़क मार्ग पर भगाई कार।
पैसेंजर उतारे बिना गाड़ी भगाता रहा कैब चालक जबकि कैब सवार यात्री गाड़ी रोकने की बार-बार लगा रहे थे गुहार।
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कैब चालक को गिरफ्तार कर कैब का 29 हजार का चालान कर दिया।





