Breaking News

वीडीओ परीक्षा निरस्त होने से युवाओं की आंखों में अंधेरा: प्रियंका गांधी

लखनऊ , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा को निरस्त होने पर तंज कसते हुये कहा कि तीन साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं की आंखों में इस निर्णय से अंधेरा छा गया है।

श्रीमती वाड्रा ने गुरूवार को ट्वीट किया “वीडीओ-2018 की परीक्षा देकर युवाओं ने 2021 तक नियुक्ति का इंतजार किया। तारीख पर तारीख आती गई। नियुक्ति न मिली। हर नई तारीख एक पत्थर की तरह चोट करती थी। कल भर्ती निरस्त हो गई। इन युवा आंखों में अंधेरा छा गया।”
उन्होने तंज कसा “ सीएम साहब के प्रचार में ही बहार है मगर यूपी का युवा नौकरी से बाहर है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने बुधवार को 2018 में हुयी ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा-2018 को निरस्त कर दिया है। एसआइटी की जांच में परीक्षा में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद यह फैसला लिया गया।