वीना रेड्डी बनी देश में यूएसएड की मिशन डायरेक्टर

नयी दिल्ली, अमेरिकी मिशन यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवेलपमेंट (यूएसएड) में सुश्री वीना रेड्डी को भारत में मिशन निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।

अमेरिकी राजदूतावास के प्रभारी राजदूत अतुल केशप ने यहां यह जानकारी दी। वह भारत एवं भूटान में मिशन निदेशक के दायित्व का निर्वाह करेंगी। पहली बार इस पद पर किसी भारतीय अमेरिकी को नियुक्त किया गया है।

श्री केशप ने सुश्री रेड्डी की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक महत्वपूर्ण मिशन में किसी भारतीय मूल के अमेरिकी की नियुक्ति अमेरिका के जनजीवन में भारतीय मूल के लोगों के योगदान एवं उपलब्धियों का परिचायक है।

सुश्री रेड्डी का जन्म आंध्रप्रदेश में हुआ था। अमेरिकी विदेश सेवा में लंबे कार्यकाल में उन्हें यूएसएड में कंबोडिया, हैती और वाशिंगटन में काम करने का अवसर मिला। वह यूएसएड के एशिया एवं खाड़ी क्षेत्र के कानूनी मामलों की असिस्टेंट जनरल काउंसिल रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button