Breaking News

वुड्स नहीं खेलेंगे आगामी 2 टूर्नामेंट

tiger woodsवॉशिंगटन,  दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स पीठ की चोट के कारण आने वाले दो टूर्नामेंट्स जेनेसिस ओपन और होंडा क्लासिक में नहीं खेल पाएंगे। जेनेसिस ओपन अगले सप्ताह होने वाला है, जबकि होंडा क्लासिक 23 फरवरी को होने वाला है। वुड्स  ने हाल ही में चोट के कारण इस महीने के दुबई डेजर्ट क्लासिक ओपन के दूसरे दौर से भी अपना नाम वापस ले लिया था।

वुड्स के डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। दो ऑपरेशन कराने के बाद पिछले साल दिसंबर में वापसी करने वाले वुड्स ने कहा है कि अब वह अपने कार्यक्रम पर दोबारा विचार करेंगे। बीबीसी ने वुड्स के हवाले से लिखा है, मेरे डॉक्टर ने मुझे आगामी दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने मुझसे इलाज जारी रखने और अपनी पीठ को आराम देने को कहा है। वुड्स ने कहा, मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, मैं इससे बेहद निराश हूं। चोट के बाद वापसी करते हुए उन्होंने पहला टूर्नामेंट बहामास में दिसंबर में आयोजित हीरो वल्र्ड चैलेंज खेला था, जहां उन्हें 15वां स्थान हासिल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *