वृन्दावन एवं बरसाना, पवित्र तीर्थस्थल घोषित, जानिये क्यों ?
October 27, 2017
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा के वृन्दावन एवं नगर पंचायत बरसाना के अधिसूचित क्षेत्र को पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया है। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार की इस घोषणा के सम्बन्ध में धर्मार्थ कार्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि मथुरा जिले का वृन्दावन क्षेत्र भगवान कृष्ण की जन्मस्थली एवं उनके ज्येष्ठ भ्राता बलराम की क्रीड़ास्थली के रूप में विश्व विख्यात है। साथ ही, बरसाना राधारानी की जन्मस्थली एवं क्रीड़ास्थली है।
इन पवित्र स्थानों पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने एवं पुण्य लाभ के लिये आते हैं। इन तीर्थस्थलों की पौराणिक महत्ता एवं पर्यटन की दृष्टि से इनके अत्यधिक महत्व को देखते हुए इन्हें पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया है।