वृहद आर्थिक कारकों से तय होगी बाजार की दिशा

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह रही भारी गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेश धारणा पर आर्थिक सर्वेक्षण और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान जैसे बड़े घरेलू तथा वैश्विक कारकों का असर दिखेगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड मुद्दे पर यूरोपीय उत्पादों पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने से पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट रही। साथ ही डॉलर की तुलना में रुपये के ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़कने से भी निवेश धारणा कमजोर रही।
वित्त वर्ष 2025-26 का आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी को संसद में पेश किया जायेगा। औद्योगिक उत्पादन के दिसंबर के घरेलू आंकड़े भी इसी सप्ताह आने हैं। वैश्विक स्तर पर भू-राजनैतिक और व्यापार तनावों में प्रगति पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक 27-28 जनवरी को होने वाली है।
बीते सप्ताह पांच में से चार कारोबारी दिवस प्रमुख सूचकांकों में गिरावट रही जबकि गुरुवार को तेजी देखी गयी। सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,032 अंक (2.43 प्रतिशत) लुढ़क गया और शुक्रवार को 81,537.70 अंक पर रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी-50 सूचकांक 645.70 अंक यानी 2.51 प्रतिशत गिरकर सप्ताहांत पर 25,048.65 अंक पर बंद हुआ।
प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक में 4.65 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक में 5.81 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गयी।
एनएसई में सप्ताह के दौरान रियलटी सेक्टर का सूचकांक सबसे अधिक 11.33 प्रतिशत लुढ़क गया। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह में 6.55 प्रतिशत की गिरावट रही। रसायन और मीडिया समूहों के सूचकांक चार प्रतिशत से अधिक टूटे। वित्तीय सेवा, स्वास्थ्य और तेल एवं गैस समूहों के सूचकांक तीन से चार प्रतिशत के बीच गिरे। ऑटो में 2.87 प्रतिशत, सार्वजनिक बैंकों में 2.53, निजी बैंकों में 2.40, फार्मा में 2.23 और आईटी में 2.17 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयर टूट गये। इटरनल में 10.05 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गयी। अडानी पोर्ट्स का शेयर 8.01 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 4.92, आईसीआईसीआई बैंक का 4.87 और टाइटन का 4.17 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
ट्रेंट का शेयर 3.76 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 3.17, एलएंडटी का 2.87, एनटीपीसी का 2.73, बजाज फिनसर्व का 2.68, एक्सिस बैंक का 2.66, मारुति सुजुकी का 2.44, बजाज फाइनेंस का 2.38 और सनफार्मा का 2.25 प्रतिशत टूटा।
सप्ताह के दौरान एशियन पेंट्स का 1.98 प्रतिशत, आईटीसी का 1.76, एचडीएफसी बैंक का 1.60, भारती एयरटेल का 1.53, टीसीएस का 1.43, भारतीय स्टेट बैंक का 1.24, पावरग्रिड का 1.19 और इंफोसिस का 1.11 प्रतिशत कमजोर हुआ। इंडिगो, टाटा स्टील, बीईएल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाल निशान में रहे।
हिंदुस्तान यूनीलिवर में सबसे अधिक 2.22 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी रही। टेक महिंद्रा का शेयर 1.84 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक का 0.94 और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 0.45 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।





