वेंकैया नायडू ने स्वीकारा ,विपक्ष एकजुट

नई दिल्ली, केंद्रीय शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने 17 विपक्षी दलों की बैठक के बाद उन्हें अलग-थलग करार दिया है।

वेंकैया नायडू ने विपक्षी दलों की राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक राय और किसी नतीजे पर न पहुंचने पर चुट्की लेते हुए कहा, विपक्ष की बैठक पर बोले वैंकेया नायडू, हम एक हैं, वे अलग हैं, हम आश्वस्त हैं, वे संदेह में हैं, हम आगे बढ़ रहे हैं और वे पीछे जा रहे हैं।

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक संसद भवन परिसर में बैठक बुलाई थी। इसमें 17 वपक्षी दलों ने हिस्सा लिया लेकिन राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर कोई सहमति नहीं बन पाई है।

Related Articles

Back to top button