कराची, मिसबाह उल हक अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान की अगुआई करेंगे जिससे टीम के कप्तान के रूप में उनके भविष्य को लेकर जारी अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि 42 साल के मिसबाह 22 अप्रैल से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान की कप्तानी जारी रखेंगे। टेस्ट श्रृंखला के बाद चार टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा।
पीसीबी ने बयान में बताया कि मिसबाह ने बोर्ड अध्यक्ष शहरयार खान को दौरे को लेकर अपनी उपलब्धता के बारे में अवगत करा दिया है। बयान के अनुसार, इसी के मुताबिक अध्यक्ष ने वेस्टइंडीज में आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में उनकी नियुक्ति को स्वीकृति दी। उन्होंने कहा, अध्यक्ष ने सरफराज खान की पाकिस्तान टेस्ट टीम के उप कप्तान के रूप में नियुक्ति को भी स्वीकृति दे दी है। सरफराज पहले ही एकदिवसीय और टी20 राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं।