हैमिल्टन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम पर 12 मार्च को भारत के खिलाफ 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में धीमे ओवर रेट के लिए 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, “ आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के शांड्रे फ्रिट्ज ने वेस्ट इंडीज द्वारा निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके जाने के बाद टीम पर यह जुर्माना लगाया है। खिलाड़ियों और उनके व्यक्तिगत सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22, जो धीमे ओवर रेट से संबंधित है, के अनुसार अगर कोई टीम आवंटित समय में पूरे ओवर फेंकने में विफल रहती है तो उस पर प्रत्येक ओवर के हिसाब से 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है। ”
उल्लेखनीय है कि ऑन-फील्ड अंपायर एलोइस शेरिडन और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर अहमद शाह पकतीन और चौथे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे द्वारा लगाए जुर्माने को आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के शांड्रे फ्रिट्ज ने मंजूरी दी। चूंकि वेस्ट इंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने नियम के उल्लंघन और प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकारा है, इसलिए मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं की गई है।