सेंट लूसिया, ऑस्ट्रेलिया ने यहां बुधवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथा टी-20 मुकाबला जीत कर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। कांटे के इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया की चार रन से जीत के बाद यह सीरीज अब 3-1 पर खड़ी है, हालांकि वेस्ट इंडीज पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। ऑल राउंडर मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने न केवल बल्लेबाजी में, बल्कि गेंदबाजी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज छह विकेट खोकर 185 रन बना पाया। एक समय ऐसा था, जब ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजाें ने मैच को अंत तक ले गए, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई।
मैथ्यू वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। फिंच ने जहां पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 गेंदों पर 53, वहीं मार्श ने चार चौकों और छह छक्कों के सहारे 44 गेंदों पर 75 रन की आतिशी पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 189 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई।
वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और एविन लुईस ने क्रमश: 10 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 48 गेंदों पर 72 और चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 14 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बल्लेबाज क्रिस गेल, आंद्रे फ्लेचर और निकोलस पूरन के हाथ बांधे रखे और फिर तीनों के विकेट चटकाए। इसके बाद आंद्रे रसल और फेबियन एलेन ने विस्फोटक अंदाज दिखाया। रसल ने तीन छक्कों की मदद से 13 गेंदों पर 24, जबकि एलेन ने दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 14 गेंदों पर 29 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वाल्श ने सर्वाधिक तीन और ओशेन थॉमस, आंद्रे रसल और फेबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सर्वाधिक तीन, एडम जैम्पा ने दो और रिले मेरेदिथ ने एक विकेट लिया। बल्ले और गेंद से ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मिचेल मार्श को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।