Breaking News

वैलेन्टाइन-डे को लेकर, पुलिस को मिले, ये खास निर्देश

लखनऊ ,   वैलेन्टाइन-डे के अवसर पर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ ही सतर्क रहने के लिये कुछ खास निर्देश दिए गयें है हैं ।

पुलिस प्रवक्ता ने  बताया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने ने राज्य के सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षकों को वैलेन्टाइन-डे के अवसर पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित करने के साथ.साथ सतर्क रहने के निर्देश दिए गये है।

उन्होंने बताया कि 14 फरवरी गुरुवार को वैलेन्टाइन-डे प्रदेश के विभिन्न जिलों के होटलों, क्लबों, पार्कों, माल, बाजारों,  रेस्टोरेन्टो, पिकनिक स्थलों, मुख्य चौराहों, ऐतिहासिक स्मारकों, प्रसिद्ध बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर देर रात्रि तक मुख्यतः नवयुवकों और नवयुवतियों द्वारा मनाया जायेगा।

विभिन्न संगठनों द्वारा वैलेन्टाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक मानते हुए वैलेन्टाइन-डे मना रहे युवकध्युवतियों के साथ अभद्रता, ग्रीटिंग कार्ड्स को जलाना और उनकी दुकानों में तोड़फोड़ कर वैलेन्टाइन-डे प्रतीकात्मक पुतला दहन एवं जुलूस निकाल कर इसका विरोध किया जाता रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस अवसर पर कतिपय युवकों एवं असमाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार एवं मारपीट को लेकर विवाद होने की सम्भावना बनी रहती है तथा नवयुवक वाहनों को तेज गति से चलाते हुए सड़कों पर भ्रमण करते हैं।

उन्होंने बताया कि भेजे निर्देशों मेें वैलेन्टाइन-डे के अवसर पर आवश्यकतानुसार प्रभावी सुरक्षा के साथ पुलिस व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। यूपी 100 एवं एन्टी रोमियो स्क्वाएड को भी सतर्क एवं सक्रिय रखा जायेएजिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये।