लखनऊ (एजेंसी)। वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म आरक्षित टिकटों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि उत्तर रेलवे ने लखनऊ-कटरा समेत कई ट्रेनों का विस्तार कर दिया है।
रेलवे ने ही बीते 29 जून को चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेशों तक निरस्त कर दिया था। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि लखनऊ-कटरा स्पेशल ट्रेन (०4941) सोमवार व बृहस्पतिवार तथा कटरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन (०4942) मंगलवार व शुक्रवार को चलायी जाएगी। लखनऊ से 2० जुलाई से 31 अगस्त तक तथा कटरा से 21 जुलाई से एक सितंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ (उत्तर रेलवे चारबाग स्टेशन) से स्पेशल ट्रेन शाम को 17.35 बजे चलकर अगले दिन अपराह्न 13 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में समर स्पेशल ट्रेन कटरा से अपरा? 15.3० बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.4० बजे लखनऊ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ-कटरा समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव शाहजहांपुर, मुरादाबाद, जगाधरी, अम्बाला कैण्ट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी व ऊधमपुर रेलवे स्टेशनों पर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन चलने के बाद राजधानीवासियों को जहां कटरा तक सीधी ट्रेन की सुविधा मिल गयी है, वहीं जम्मूतवी जाने वाली अन्य ट्रेनों में यात्रियों का दवाब भी कम होगा। इसके अलावा आनंद विहार-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल (०44०4 ०3) 17 जुलाई से 3० अगस्त, नई दिल्ली-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (०44०5 ०6) 18 जुलाई से 29 अगस्त, लखनऊ के रास्ते चलने वाली चंडीगढ़-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (०4927 28) 16 जुलाई से 27 अगस्त, लखनऊ-नॉगलडैम एक्सप्रेस (०4923 24) 2० जुलाई से एक सितम्बर और दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (०44०7-०8) 17 जुलाई से 29 अगस्त तक चलायी जाएगी।