यांगून, म्यांमार में 4 दिन के वॉटर फेस्टिवल के दौरान कुल 285 लोगों की मौत हो गई और 1,073 लोग घायल हो गए।
पिछले साल के मुकाबले मौत का ये आंकड़ा और बढ़ा है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक वॉटर फेस्टिवल के दौरान कुल 1,200 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे।
कांग्रेस ने संगठनात्मक चुनाव कराने की तिथि की घोषित, राहुल बन सकतें हैं अध्यक्ष
मृतकों में 10 नेपीथा, 44 यांगून, 36 मांडले, 26 सागेंग, 11 तानिनतेरई, 37 बागो, 11 माग्वे, 20 मोन स्टेट, 17 राखिने, 29 शान और 28 अयेयावाड्डे से हैं। आपराधिक मामलों में ज्यादातर मामले हत्या, कार दुर्घटना, नशीली दवाओं के उपयोग, चोरी, हाथों के कब्जे और सामूहिक हिंसा से जुड़े थे।
अखिलेश पूरा करें अपना वादा, मुलायम सिंह को बनाएं सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष-शिवपाल यादव