Breaking News

वॉट्सऐप अब डिजिटल पेमेंट सेक्टर में रख सकता है कदम

whatsapp-supscription-feeनई दिल्ली,  वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन का कहना है कि उनकी कंपनी ज्यादा मुनाफे के कारोबार माने जाने वाले डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में एंट्री करने पर विचार कर रही है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ऐक्टन ने आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के साथ हुई बातचीत के दौरान भारत में डिजिटल कॉमर्स के विजन में अपने कॉन्ट्रीब्यूशन पर चर्चा की है। वॉट्सऐप ने कहा है कि वह इस साल कारोबारियों के लिए कमर्शियल मैसेजिंग को शुरू कर सकती है।

यूक्रेन के जान कॉम ने ऐक्टन के साथ मिलकर 2009 में वॉट्सऐप की शुरुआत की थी। फिलहाल दुनियाभर में वॉट्सऐप के 120 करोड़ एक्टिव यूजर हैं। इनमें से 20 करोड़ लोग अकेले भारत से हैं। ऐक्टन ने कहा कि भारत हमारे लिए अहम देश है और यहां 20 करोड़ लोग अपने दोस्तों, फैमिली और कम्युनिटीज के साथ जुड़े रहने के लिए वॉट्सऐप यूज कर रहे हैं। हमने वॉट्सऐप के प्रत्येक फीचर को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *