वॉर 2 में ऋतिक रोशन से टकरायेंगे प्रभास

मुंबई, बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की जोड़ी फिल्म वॉर 2 में नजर आ सकती है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वार’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। चर्चा है कि सिद्धार्थ आनंद ‘वार’ का सीक्वल ‘वॉर 2’ बनाने की तैयार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ‘वॉर 2’ पहली फिल्म ‘वॉर’ से भी ज्यादा दमदार होने वाली है।सीक्वल में पिछली फिल्म की तरह दमदार एक्शन सीन्स होंगे। कहा जा रहा है कि ‘वॉर 2’ में प्रभास नेगेटिव रोल में नज़र आ सकते हैं।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सिद्धार्थ आनंद प्रभास से मिले थे। सिद्धार्थ चाहते हैं कि वह प्रभास के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाएं। फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म के सिलसिले में सिद्धार्थ कई बार प्रभास के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं और प्रभास को सिद्धार्थ का आइडिया पसंद भी आया है। अब बस सारी चीज़ें फाइनल होना बाकी है। सिद्धार्थ इन दिनों, शाहरुख ख़ान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रहे हैं। पठान की शूटिंग पूरी होने के बाद सिद्धार्थ ‘वार 2’ पर काम शुरू कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button