कोलकाता, भारतीय बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइर्ड्स का हिस्सा मनीष पांडे ने कहा है कि टीम में शामिल किए गए नए खिलाड़ी क्रिस वोक्स और ट्रेंट बाउल्ट के आने से कोलकाता की टीम मजबूत होगी। आईपीएल का 10वां संस्करण पांच अप्रैल से शुरू होगा। इंग्लैंड के वोक्स और न्यूजीलैंड के ट्रैंट बाउल्ट को कोलकाता ने क्रमशः 4.2 करोड़ रूपये और पांच करोड़ रूपये में खरीदा है।
विजय हजारे ट्रॉफी में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली झारखंड को शनिवार को कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलना है। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह दो खिलाड़ी वोक्स और बाउल्ट कोलकाता के लिए अच्छे साबित होंगे। उन्होंने कहा, उनके जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों के होने से टीम अच्छी होती है। हमारे लिए यह खिलाड़ी काफी अंतर पैदा करेंगे।
पांडे ने कहा कि आईपीएल से पहले ईडन गार्डंस की पिच पर खेलना उनके लिए अच्छा है क्योंकि इससे उन्हें पिच को समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, यह घर वापस आने जैसा है। अगर विकेट नहीं बदला है तो परिस्थतियां ज्यादा नहीं बदलेंगी। आईपीएल से पहले यह देखना अच्छा होगा कि विकेट किस तरह का व्यवहार करती है। विजय हजारे ट्रॉफी के बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा कि उनकी टीम की कोशिश विपक्षी टीम के कप्तान धोनी को जल्द से जल्द आउट करने की होगी। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि धोनी महान बल्लेबाज हैं। उन्हें जल्दी आउट करना हमेशा ही अच्छा होता है।