‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान में 49 लाख हस्ताक्षर करा कर दिल्ली भेजेगी यूपी कांग्रेस

लखनऊ, नवम्बर में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे शिक्षक/स्नातक के विधानपरिषद चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को और तेज करेगी। पार्टी ने लक्ष्य रखा है कि प्रदेश से 49 लाख हस्ताक्षर जुटाकर दिल्ली भेजे जाएंगे।
प्रदेश कार्यालय में आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने की, जबकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में संगठन की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही, 2026 में होने वाले स्नातक/शिक्षक विधान परिषद चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रणनीति तय की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि एमएलसी चुनाव के पहले चरण में प्रदेशभर में 2 लाख 25 हजार नए मतदाता जोड़े जाएंगे। इसके लिए जिला और शहर अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय अभियान चलाकर शिक्षकों, छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग से संपर्क करने और उन्हें कांग्रेस के पक्ष में जोड़ने के निर्देश दिए गए।
अजय राय ने कहा कि चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। “हमें शिक्षकों, छात्रों और नौजवानों से सीधा संवाद स्थापित कर यह भरोसा दिलाना होगा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से उनके अधिकारों, शिक्षा की मजबूती और बेरोजगारी दूर करने के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी।”
उन्होंने जिला व शहर अध्यक्षों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में मतदाताओं की सूची तैयार कर उसकी समीक्षा करें, संपर्क अभियान तेज करें और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दें। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा और सक्रियता से जुटना होगा, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके।