वोट डालने जाने के लिए मतदाताओं को मुफ्त में मिलेगी गाड़ी
April 11, 2019
नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए देशभर में की कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. आज से लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए तैयरियां जोरों पर है. आयोग ने कई ऐप्स भी लॉन्च किए हैं जिनसे न सिर्फ आम जन को बल्कि चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे प्रत्याशियों को भी जबरदस्त लाभ होगा.
इन ऐप्स में एक कमाल का ऐप है जिसे ख़ास तौर पर दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है. ऐप का नाम पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (PwD) ऐप है. इस ऐप का दिव्यांग जन नए पंजीकरण के रिक्वेस्ट डालने, पता बदलवाने, अन्य कोई बदलाव करने और अपने आप को दिव्यांग बताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना कॉन्टैक्ट डिटेल देना होगा जिसमें पहली बार वोट देने जा रहे लोगों को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र डालना होगा. वहीं अगर पुराने वोटर हैं तो वोटर आईडी के टॉप पर दिए गए EPIC नंबर को डालना होगा. यह जानकारी देने के बाद बूथ लेवल ऑफिसर उन्हें उनके दरवाजे पर सुविधाएं प्रदान कराएगा. इसके अलावा दिव्यांग जन इस ऐप से व्हीलचेयर के लिए भी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
यह ऐप गूगल प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है और एंड्रॉयड आइसक्रीम सैंडविच से लेकर उसके ऊपर के सभी वर्जन्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है. PwD ऐप मतदान केंद्र की जगह और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देगा. इससे दिव्यांग मतदाता अपने घर से मतदान केंद्र तक नि:शुल्क परिवहन का भी फायदा उठा सकते हैं.