रीवा (मध्यप्रदेश), मध्यप्रदेश के रीवा के मुकुंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में तीन वर्षीय एक शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया जिसके तीसरे दिन उनमें से एक शावक की मौत हो गई।
व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर के निदेशक संजय रायखेड़े ने रविवार को बताया, ‘‘जैस्मिन नाम की शेरनी ने बृहस्पतिवार को मुकुंदपुर स्थित व्हाइट टाइगर सफारी में तीन शावकों को जन्म दिया था। उनमें से एक शावक ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया।’’
उन्होंने कहा कि यह शावक पैदा होने के बाद से ही कमजोर था और दूध नहीं पी रहा था। यह शावक अन्य दो शावकों के पैदा होने के करीब 20 मिनट बाद जन्मा था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता है कि शेष दोनों शावकों को बचा लिया जाए।’’ मुकुंदपुर टाइगर सफारी में छह बाघ भी हैं, जिनमें से चार सफेद बाघ हैं।