नई दिल्ली, सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में प्राइवेसी के हनन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 12 मई को करेगा।याचिकाकर्ता ने इसे संविधान की धारा का उल्लंघन करार दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 16 जनवरी को सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और फेसबुक को नोटिस जारी किया था। याचिकाकर्ता कर्मन्या सिंह के वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट में कहा कि व्हाट्सएप और फेसबुक डाटा शेयर कर संविधान की धारा 21 का उल्लंघन कर रहे हैं।